You are currently viewing Best 2 Line Shayari in Hindi On Love, Life, Attitude – two लाइन शायरी

Best 2 Line Shayari in Hindi On Love, Life, Attitude – two लाइन शायरी

Shayari is a beautiful way to express emotions, whether it is love, friendship, motivation, or the deep feelings of life. In just two lines, shayari can capture the essence of the heart emotions, making it easy to connect with readers. In this collection, you will find the best 2 line shayari in Hindi covering love, attitude shayari emotions, friendship, and more. 

Whether you’re looking for heartfelt words about eyes on loneliness, or the unconditional love of parents, this post has something for everyone. Let these short  powerful 2 line shayari in Hindi language touch your soul and add meaning to your thoughts.We are sharing with you the wisely chosen 2 line shayari in hindi langauge. The lines were taken from most prominent books and collections we hope that you must like and share it with your loved ones.

top 120 Best 2 line shayari in hindi

यह आरज़ू है कि मैं तुझे ख़ुद से ज़्यादा चाहूं
मैं रहूं या न रहूं मेरी वफ़ा याद रखोगे

Yeh aarzu hai ki main tujhe khud se zyada chahun
Main rahun ya na rahun meri wafa yaad rakhoge

और क्या चाहिए तुम्हें मेरी मोहब्बत का सबूत
मुझे तो तुम्हारे नाम के लोग भी अच्छे लगते हैं.

Aur kya chahiye tumhein meri mohabbat ka saboot
Mujhe to tumhare naam ke log bhi acche lagte hain

हमें अपनी मोहब्बत पे इतना तो यक़ीन है
वो मुझे छोड़ सकता है मगर भुला नहीं सकता.

Humein apni mohabbat pe itna to yaqeen hai
Woh mujhe chhod sakta hai magar bhula nahi sakta.

पहले प्यार करता है फिर इकरार करता है
मोहब्बत भी इंसान एक बार करता है.

Pehle pyar karta hai phir iqrar karta hai
Mohabbat bhi insaan ek baar karta hai.

तुम्हें बताऊं क्या कि क्या है मोहब्बत?
मेरे दिल का सुकून मेरी रूह का चैन है मोहब्बत.

Tumhein bataun kya ki kya hai mohabbat?
Mere dil ka sukoon meri rooh ka chain hai mohabbat.

अजीब है यह मोहब्बत की दुनिया
जो दिल में रहते हैं वही दर्द देते हैं.

Ajeeb hai yeh mohabbat ki duniya
Jo dil mein rehte hain wohi dard dete hain.

हमसे मिलने में एक ख़राबी है
फिर किसी और के नहीं रहोगे तुम.

Humse milne mein ek kharabi hai
Phir kisi aur ke nahi rahoge tum.

अब नहीं हो सकती मोहब्बत किसी और से
थोड़ी सी तो ज़िंदगी है किस-किस को आज़माते रहेंगे.

Ab nahi ho sakti mohabbat kisi aur se
Thodi si to zindagi hai kis-kis ko aazmate rahenge.

चलो उसने मोहब्बत कुछ तो निभाई है
एक हाथ पे मेरे नाम की मेहंदी लगाई है.

Love 2 Line Shayari in Hindi

Love 2 Line Shayari in Hindi

मोहब्बतों के क़ैदियों को ज़ंजीरों की क्या ज़रूरत
मोहब्बत अगर दिल में हो तो तस्वीरों की क्या ज़रूरत.

Mohabbaton ke qaidiyon ko zanjeeron ki kya zaroorat
Mohabbat agar dil mein ho to tasveeron ki kya zaroorat.

जो चाहते हो सो कहते हो, चुप रहने की लज़्ज़त क्या जानो
ये राज़-ए-मोहब्बत है प्यारे, तुम राज़-ए-मोहब्बत क्या जानो.

Jo chahte ho so kehte ho, chup rehne ki lazzat kya jano
Ye raaz-e-mohabbat hai pyare, tum raaz-e-mohabbat kya jano.

दुनिया के सितम याद, न अपनी ही वफ़ा याद
अब मुझ को नहीं कुछ भी, मोहब्बत के सिवा याद.

Duniya ke sitam yaad, na apni hi wafa yaad
Ab mujh ko nahi kuch bhi, mohabbat ke siwa yaad.

जिनकी आप क़दर नहीं करते, यक़ीन करें उनको कुछ
लोग सज्दों में रो-रो कर माँग रहे होते हैं.

सुनो, मुझसे नहीं होता, दलीलें दूँ, मिसालें दूँ
मेरी आँखों में लिखा है, मुझे तुमसे मोहब्बत है.

Suno, mujhse nahi hota, daleelein doon, misaalein doon
Meri aankhon mein likha hai, mujhe tumse mohabbat hai.

चलो, उसने मोहब्बत कुछ तो निभाई है
एक हाथ पे मेरे नाम की मेहंदी लगाई है.

Chalo, usne mohabbat kuch to nibhayi hai
Ek haath pe mere naam ki mehndi lagayi hai.

मोहब्बत खुद मोहब्बत का सिला है, आरफ़ी लेकिन
कोई आसान है क्या, बे-नियाज़ मुद्दा होना.

Mohabbat khud mohabbat ka sila hai, Aarfi lekin
Koi aasan hai kya, be-niaz mudda hona.

 ए दोस्त, मोहब्बत के सदमे तन्हा ही उठाने पड़ते हैं
रहबर तो फ़क़त इस रास्ते में दो ग़ाम सहारा देते हैं.

Ae dost, mohabbat ke sadme tanha hi uthane padte hain
Rahbar to faqat is raste mein do gaam sahara dete hain.

जाने क्या कुछ हो छुपा तुम में, मोहब्बत के सिवा
हम तसल्ली के लिए, फिर से खंगालेंगे तुम्हें.

2 लाइन शायरी इन हिंदी attitude

2 लाइन शायरी इन हिंदी attitude

तल्ख़ बातें अगर बोल दी जाएँ तो रिश्ते मर जाते हैं
और दिल में रखी जाएँ तो दिल मर जाता है.

Talkh baatein agar bol di jaayein to rishte mar jaate hain
Aur dil mein rakhi jaayein to dil mar jaata hai.

बुरा मत मान इतना हौसला अच्छा नहीं लगता
ये उठते बैठते ज़िक्र-ए-वफ़ा अच्छा नहीं लगता.

Bura mat maan itna hausla accha nahi lagta
Ye uthte baithte zikr-e-wafa accha nahi lagta.

मैं आँधियों के पास तलाश-ए-सबा में हूँ
तुम मुझ से पूछते हो मेरा हौसला है क्या.

Main aandhiyon ke paas talash-e-saba mein hoon
Tum mujh se puchte ho mera hausla hai kya.

ज़िंदगी फैली हुई थी शाम-ए-हिज्राँ की तरह
किस को इतना हौसला था कौन जी कर देखता.

Zindagi phaili hui thi shaam-e-hijran ki tarah
Kis ko itna hausla tha kaun jee kar dekhta.

था एतमाद-ए-हुस्न से तो इस क़दर तही
आईना देखने का तुझे हौसला न था.

Tha aitmaad-e-husn se to is qadar tahi
Aaina dekhne ka tujhe hausla na tha.

ये हौसला भी किसी रोज़ कर के देखूँगी
अगर मैं ज़ख़्म हूँ उसका तो भर के देखूँगी.

Ye hausla bhi kisi roz kar ke dekhungi
Agar main zakhm hoon uska to bhar ke dekhungi.

ये तो अपना अपना है हौसला, ये तो अपनी अपनी उड़ान है
कोई उड़ के रह गया बाम तक, कोई कहकशाँ से गुज़र गया.

Ye to apna apna hai hausla, ye to apni apni udaan hai
Koi ud ke reh gaya baam tak, koi kahkashan se guzar gaya.

अगर बर्दाश्त करने की हिम्मत रखते हैं
तो तबाह करने का हौसला भी रखते हैं.

Agar bardasht karne ki himmat rakhte hain
To tabah karne ka hausla bhi rakhte hain.

Top Two Line Shayari On Eyes In Hindi

Top Two Line Shayari On Eyes In Hindi

अब ये हसरत है कि सीने से लगाकर तुझको
इस कदर रोऊँ कि आँखों में लहू आ जाए
Ab yeh hasrat hai ki seene se lagakar tujhko
Is qadar roon ki aankhon mein lahoo aa jaye

तुम्हें भी आखिर को थाम लेंगे कई सहारे
मेरी भी आँखों पे कौन काफ़िर नहीं मरेगा
Tumhein bhi aakhir ko thaam lenge kai sahaare
Meri bhi aankhon pe kaun kaafir nahi marega.

ये तेरा रुख़ नहीं, साँचा है मेरी आँखों का
ये मेरी शै है, मुझे इस पे प्यार आने दे!!
Ye tera rukh nahi, saancha hai meri aankhon ka
Ye meri shay hai, mujhe is pe pyaar aane de.

शायद तू कभी प्यासा मेरी तरफ़ लौट आए फ़राज़
आँखों में लिए फिरता हूँ दरिया तेरी ख़ातिर।

Shayad tu kabhi pyaasa meri taraf laut aaye Faraz
Aankhon mein liye firta hoon dariya teri khaatir.

आँखों में आँखें डाल कर देखा ना कीजिए….!!
सब देखते हैं आपको _ ऐसा ना कीजिए..
Aankhon mein aankhen daal kar dekha na kijiye….!!
Sab dekhte hain aapko _ aisa na kijiye.

मुझे देखोगे भीड़ में तो पहचान जाओगे
ख़ुश मिज़ाज सा चेहरा बहुत उदास सी आँखें
Mujhe dekhoge bheed mein to pehchaan jaoge
Khush mizaaj sa chehra bahut udaas si aankhen.

तेरी आँखों की कशिश कैसे तुझे समझाऊँ
इन चराग़ों ने मेरी ___ नींद उड़ा रखी
Teri aankhon ki kashish kaise tujhe samjhaoon
In charagon ne meri neend uda rakhi.

तुम्हारी आँख का आँसू, हमारी आँख से निकला
तुम्हें फिर भी शिकायत है कि मोहब्बत हम नहीं करते
Tumhari aankh ka aansu, hamari aankh se nikla
Tumhein phir bhi shikayat hai ki mohabbat hum nahi karte.

ऐ बुत-तराश इश्क़ को हैरत में डाल दे
पत्थर की आँख से कोई आँसू निकाल दे

2 Line Emotional Shayari On Life

2 Line Emotional Shayari On Life

ज़िंदगी बड़ी अजीब है
कभी गुलज़ार सी, कभी बेज़ार सी.

Zindagi badi ajeeb hai
Kabhi gulzar si, kabhi bezar si.

ज़िंदगी अच्छी चीज़ है क्योंकि ये बस एक बार मिलती है
बार-बार इस अज़ाब से गुज़रना नहीं पड़ता.

Zindagi achi cheez hai kyunki ye bas ek baar milti hai
Baar-baar is azaab se guzarna nahi padta.

मासूम बचपन, गुमराह जवानी, मोहताज बुढ़ापा
बेरहम मौत, बस यही ज़िंदगी है प्यारे.

Masoom bachpan, gumrah jawani, mohtaj burhapa
Be-reham maut, bas yahi zindagi hai pyaare.

ए ज़िंदगी बहुत ग़ौर किया है मैंने तुझ पर
तू रंगीन ख़यालों के सिवा कुछ भी नहीं.

Ae zindagi bohot ghaur kiya hai maine tujh par
Tu rangeen khayalon ke siwa kuch bhi nahi.

ए ज़िंदगी तू मुझे क्यों ख़फ़ा रहती है
हर फूल से खुशबू भी तो जुदा रहती है.

Ae zindagi tu mujhe kyun khafa rehti hai
Har phool se khushbu bhi to juda rehti hai.

आज वो दिन, कभी वो दिन भी था
जब मेरी रग-रग में वफ़ा रहती थी.

Aaj woh din, kabhi woh din bhi tha
Jab meri rag-rag mein wafa rehti thi.

तन्हा ही जीना है, तन्हा ही मरना है
कोई किसी का नहीं होता, ये तजुर्बा इसी ज़िंदगी में करना है.

Tanha hi jeena hai, tanha hi marna hai
Koi kisi ka nahi hota, yeh tajurba isi zindagi mein karna hai.

ए ज़िंदगी जितनी मर्ज़ी तल्ख़ियां बढ़ा
वादा है तुझे हंस कर गुज़ारेंगे.

Ae zindagi jitni marzi talkhiyan badha
Wada hai tujhe hans kar guzarenge

पढ़ी हैं यूं तो किताबें हज़ारों मगर
हक़ीक़त में जो सबक़ मिले, अपनी ज़िंदगी से मिले.

Padhi hain yun to kitabein hazaron magar
Haqeeqat mein jo sabaq mile, apni zindagi se mile.

dosti (friendship) shayari in hindi 2 line

dosti (friendship) shayari in hindi 2 line

तुम हमसफ़र हुए तो हुई ज़िंदगी अज़ीज़
मुझ में तो ज़िंदगी का कोई हौसला न था.

Tum humsafar huye to hui zindagi azeez
Mujh mein to zindagi ka koi hausla na tha.

मुझे कबूल है हर दर्द हर तकलीफ़ तेरी दोस्ती में
बस इतना बता दे क्या तुझे मुझसे नफ़रत तो नहीं.

Mujhe qabool hai har dard har takleef teri dosti mein
Bas itna bata de kya tujhe mujhse nafrat to nahi.

नए जब दोस्त बनते हैं पुराने भूल जाते हैं
नए जब दिल दुखाते हैं पुराने याद आते हैं.

Naye jab dost bante hain purane bhool jate hain
Naye jab dil dukhate hain purane yaad aate hain.

मुझे पागलों से दोस्ती करना पसंद है
क्योंकि मुश्किल में कोई समझदार काम नहीं आता.

Mujhe pagalon se dosti karna pasand hai
Kyunki mushkil mein koi samajhdar kaam nahi aata.

थोड़ी देर की दोस्ती में हमेशा ख़ुलूस मिलता है
इंसान का असली रूप कुछ अरसे के बाद सामने आता है.

Thodi der ki dosti mein hamesha khuloos milta hai
Insaan ka asli roop kuch arse ke baad samne aata hai

ग़रीब बंदा रोटी के पीछे भागता है
और अमीर बंदा रोटी हज़म करने के लिए भागता है.

Gareeb banda roti ke peeche bhaagta hai
Aur ameer banda roti hazam karne ke liye bhaagta hai.

मुझे यारों की लंबी कतारों से मतलब नहीं है
अगर तुम दिल से मुख़लिस हो तो बस एक तुम ही काफ़ी हो.

Mujhe yaaron ki lambi qataron se matlab nahi hai
Agar tum dil se mukhlis ho to bas ek tum hi kaafi ho.

वक़्त मिले तो हमारी दोस्ती की किताब खोल कर देख लेना
हमारी दोस्ती तुम्हें हर दोस्ती से लाजवाब मिलेगी.

Waqt mile to hamari dosti ki kitaab khol kar dekh lena
Hamari dosti tumhein har dosti se lajawab milegi

alone shayari 2 lines in hindi​ english text

alone shayari 2 lines in hindi​ english text

ये इंतज़ार नहीं शमा है रफ़ाक़त की
इस इंतज़ार से तन्हाई खूबसूरत है
Ye intezaar nahi shama hai rafaqat ki
Is intezaar se tanhai khoobsurat hai.

सर बुलंदी मेरी तन्हाई तक आ पहुँची है
मैं वहाँ हूँ कि जहाँ कोई नहीं मेरे सिवा.
Sar bulandi meri tanhai tak aa pahunchi hai
Main wahan hoon ki jahan koi nahi mere siwa.

उसे बाम-ए-पज़ीराई पे कैसे छोड़ दूँ अब
यही तन्हाई तो मेरे लिए सीढ़ी बनी है.
Use baam-e-pazeerai pe kaise chhod doon ab
Yahi tanhai to mere liye seedhi bani hai.

घर से किस तरह मैं निकलूँ कि ये मद्धम सा चिराग़
मैं नहीं हूँगा तो तन्हाई में बुझ जाएगा
Ghar se kis tarah main nikloon ki yeh maddham sa chiraag
Main nahi hoonga to tanhai mein bujh jayega.

क़ैद करके घर के अंदर अपनी तन्हाई को मैं
मुस्कुराता, गुनगुनाता घर से बाहर आ गया
Qaid karke ghar ke andar apni tanhai ko main
Muskuraata, gungunaata ghar se baahar aa gaya.

इक आग ग़म-ए-तन्हाई की जो सारे बदन में फैल गई
जब जिस्म ही सारा जलता हो फिर दामन-ए-दिल को बचाएँ क्या
Ik aag gham-e-tanhai ki jo saare badan mein phail gayi
Jab jism hi saara jalta ho phir daaman-e-dil ko bachayein kya.

सर बुलंदी मेरी तन्हाई तक आ पहुँची है
मैं वहाँ हूँ कि जहाँ कोई नहीं मेरे सिवा
Sar bulandi meri tanhai tak aa pahunchi hai
Main wahan hoon ki jahan koi nahi mere siwa.

गो मुझे एहसास-ए-तन्हाई रहा शिद्दत के साथ
काट दी आधी सदी एक अजनबी औरत के साथ
Go mujhe ehsaas-e-tanhai raha shiddat ke saath
Kaat di aadhi sadi ek ajnabi aurat ke saath.

बुझने दे सब दीये, मुझे तन्हाई चाहिए
कुछ देर के लिए मुझे तन्हाई चाहिए
Bujhne de sab diye, mujhe tanhai chahiye
Kuch der ke liye mujhe tanhai chahiye.

motivational shayari in hindi 2 line​

motivational shayari in hindi 2 line​

डूबना ही पड़ता है उभरने से पहले
गुरूब होने का मतलब ज़वाल थोड़ी है

जिनमें तनहा चलने के हौसले होते हैं
एक दिन उन्हीं के पीछे क़ाफ़ले होते हैं।.

सिर्फ़ एक ही शख़्स आपकी
ज़िंदगी बदल सकता है.

अपने काम में इस तरह डूब जाओ
कि कामयाबी के अलावा कुछ दिखाई न दे

जो लोग मौत को ज़ालिम करार देते हैं
ख़ुदा मिलाए इन्हें ज़िंदगी के मारों से

ग़ैरों से पूछती है तरीक़ा नजात का
अपनों की साज़िशों से परेशान ज़िंदगी

क्या चाहती है हमसे हमारी ये ज़िंदगी
क्या क़र्ज़ है जो हमसे अदा हो नहीं रहा

इस तरह ज़िंदगी ने दिया है हमारा साथ
जैसे कोई निभा रहा हो रक़ीब से

कामयाबी हत्मी नहीं है, नाकामी महलिक नहीं है:
इस क़दर को आगे बढ़ाना हिम्मत है.

हमें यह क़बूल करने की ज़रूरत है कि हम हमेशा सही फ़ैसले नहीं करेंगे, जो हम कभी-कभी रौशन अंदाज़ में करते हैं।
यह समझना कि नाकामी कामयाबी के बरअक्स नहीं है, यह कामयाबी का हिस्सा है.

जब आप अपने ख़यालात को बदलते हैं,

तो अपनी दुनिया को भी बदलना याद रखें.

2 line maa baap (papae and mama) shayari in hindi​

2 line maa baap (papae and mama) shayari in hindi​

दुनिया में सिवाय माँ-बाप के,
कोई रिश्ता मुकम्मल नहीं,
जिस पर इंसान ऐतबार कर सके।

जब रिज़्क में तंगी महसूस हो,
तो गौर कर लिया करो,
कि माँ-बाप के लिए दुआ करना तो नहीं छोड़ दिया।

माँ-बाप के साथ तुम्हारा सुलूक,
ऐसी कहानी है जो लिखते तुम हो,
पर तुम्हारी औलाद तुम्हें पढ़कर सुनाती है।

जब सारे रिश्ते टूट जाते हैं,
तब एक रिश्ता बाकी रहता है, और वो है माँ-बाप का रिश्ता।
चाह के भी नहीं टूटता,
चाहे कुछ भी हो जाए, माँ-बाप हमेशा अपने ही रहते हैं,
अपना ही साथ देते हैं।

बाप दुनिया का वाहिद शख्स है,
जो खुद से ज़्यादा अपने बेटे को कामयाब देखना चाहता है।
या रब, मेरे बाबा को करवट-करवट जन्नत की बहारें नसीब फरमा, आमीन।

मौत की आगोश में जब थक के सो जाती है माँ,
तब कहीं जाकर थोड़ा सुकून पाती है माँ।
मांगती कुछ नहीं अपने लिए अल्लाह से,
अपने बच्चों के लिए दामन को फैलाती है माँ।

माँ-बाप का एक ऐसा रिश्ता है,
कोई और इसकी कमी पूरी नहीं कर सकता।

हमारे वालिदैन ने हमें बचपन में शहजादों की तरह पाला है,
लिहाज़ा हमारा फर्ज़ बनता है कि बुढ़ापे में हम उन्हें बादशाहों की तरह रखें।

आज वही औलाद माँ को दर्द देती है,
जिसके लिए माँ रात भर दुआएँ करती थी।

maa (mother) shayari

maa (mother) shayari tow lines

माँ पर शायरी

कोई मेरे दुख को समझे न समझे, पर समझती है मेरे हर दुख को मेरी माँ।

मुझे अच्छी लगती हैं मेरे हाथ की सभी उंगलियां,
जाने किस उंगली को पकड़ कर मेरी माँ ने चलना सिखाया था मुझे।

पूछता है जब कोई दुनिया में मोहब्बत है कहाँ?
मुस्कुरा देता हूँ मैं, याद आ जाती है माँ।

चलती-फिरती हुई आँखों से अज़ान देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं, माँ देखी है।

छोटे थे तो लड़ते थे – “माँ मेरी है, माँ मेरी है”,
बड़े होकर लड़ते हैं – “माँ तेरी है, माँ तेरी है”।

इज्जत भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगी,
माँ की खिदमत करो, जन्नत भी मिलेगी।

Papa tow line बाप पर शायरी

Papa tow line shari on father with image

बाप की दौलत नहीं,
साया ही काफी होता है।

धूप भी तेज़ है, पास साया भी नहीं,
दर्द ऐसा कि मुझको रोना आया भी नहीं।
इसके सिवा चाहा न मैंने किसी को इतना मगर,
ये सच है कि माँ के जैसा रब ने दूसरा बनाया नहीं।

मुझको क्या मालूम, बादशाह कैसा होता है?
मेरा ख्याल है, मेरे बाबा जैसा होता है।

दिन भर तड़पती धूप में करता रहा वो मजदूरी,
जब मजदूरी मिली, तो रो पड़े हाथ के छाले।

बाप हर चीज़ लाता है, हर ख्वाहिश पूरी करता है,
पर बेटी के नसीब को नहीं बदल सकता।

लिखते-लिखते क़लम ही सूख गया,
मेरे बाप की तारीफों का जवाब नहीं।

बाप एक ऐसी हस्ती है,
जो अपनी उम्र औलाद की ख्वाहिशें पूरी करने में गुजार देता है।

आपके वालिद की हर चीज़ मुकद्दस है,
यहाँ तक कि जूते भी,
जिसको दरवाजे के सामने देख कर आपको हिफ़ाज़त का एहसास होता है।

जो वालिद की क़दर करे, वो कभी गरीब नहीं होता,
जिसने माँ की क़दर कर ली, वो कभी बदनसीब नहीं होता।

बाप की बातें गौर से सुनो,
ताकि दूसरों की ना सुननी पड़े।

Final thoughts on line hindi shayari

We are dedicated in sharing 2 line Shayari in hindi has the power to express deep emotions in just a few words. Whether it is about your love, friendship and motivation, or life struggles, these 2 line shayari in Hindi is beautifully capture every feeling. We hope this collection resonated with you and helped you find the perfect words for your thoughts. Keep sharing these meaningful 2 line shayari in Hindi with your loved ones and let the magic of shayari continue to inspire you ! 

Leave a Reply